Kinetic कंपनी ने भारत में अपना सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर Zoom Electric लॉन्च कर दिया है जो मात्र 3 घंटे में चार्ज होकर 100 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को आकर्षित डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से यह आधुनिक दौर में सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो चुका है।
पावरफुल बैटरी से मिलेगी सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज
Kinetic Zoom Electric Scooter मे 60V 28Ah की क्षमता वाला पावरफुल बैटरी पर लगाया गया है जो मात्र 3 घंटे में चार्ज होकर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। की बैटरी दी गई है स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए सिर्फ 3 घंटे ही लगेंगे वहीं स्कूटर की राइड को कंफर्टेबल बनाने के लिए सस्पेंशन में काफी बदलाव किए गए हैं. सिंगल सीट को काफी ब्रोड किया गया है जिससे राइडर के साथ ही पिलियन कंफर्ट में भी कोई कमी न आए.
Zoom Electric के फिचर्स
स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक एंड अनलॉक, फाइंड माई स्कूटर अलर्ट, डेडिकेटेड एप और नेविगेशन जैसे ढेरों फीचर्स हैं. वहीं एलईडी लाइट्स, अलॉय व्हील और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स से भी काइनेटिक जूम को लैस किया गया है.
Kinetic Zoom Electric Scooter कीमत
कंपनी द्वारा मार्केट में 3 मॉडल लांच किए हैं ये हैं जूम, फ्लेक्स और जिंग. इनकी शुरुआती कीमत 71500 रुपये से है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 1.80 लाख रूपए है.