Simple One Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Simple One ने भारत में सबसे ज्यादा राइडिंग रेंज देने वाला अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी भारत में आधिकारिक तौर पर डिलीवरी शुरू हो चुकी है। कंपनी द्वारा हाल ही में Simple One Electric Scooter की डिलीवरी को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है जहां जिन ग्राहकों ने इस स्कूटर को कुछ समय पहले बुक किया था अब उन्हें आधिकारिक तौर पर इस स्कूटर की डिलीवरी मिलना शुरू हो चुकी है। Simple One Electric Scooter मैं नए सेगमेंट के साथ पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर की रेंज देने में भी सक्षम है।
राइडिंग कैंप के बाद अब डिलीवरी हुई शुरू
Simple One Electric Scooter के लिए कंपनी ने बीते दिनों 13 शहरों में राइडिंग कैंप चालू किया था जिसके बाद ग्राहकों को स्कूटर की बेहतर सेवा उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी द्वारा यह दूसरा सबसे बड़ा कदम था। इस राइडिंग कैंप के बाद अब स्कूटर भारत में डिलीवरी के लिए पहुंच चुका है। हालांकि सबसे पहले किन शहरों में कंपनी ने डिलीवरी शुरू की है उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Simple One Electric Scooter की कीमत
आधुनिक टेक्नालॉजी के साथ निर्मित Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजारों में उपलब्ध हैं जिस पर विशेष प्रकार की सब्सिडी भी दी जाती हैं। इस ईवी ब्रांड अगले 3-7 महीनों में 75 से अधिक शहरों में परिचालन का विस्तार करने की योजना बना रहा है, उम्मीद है कि विभिन्न राज्य सब्सिडी के लिए आसान मार्केट पर आसान बना देगा।
Simple One Ev सिंगल चार्ज में देगा 236KM की रेंज
Simple One ने 7kW (पीक आउटपुट) मोटर को सिंपल वन के लिए बेस्ट-इन-क्लास 72Nm लगाया है। यह स्कूटर को केवल 2.85 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा सकता है। साथ ही इसमें 4.8kWh क्षमता वाला एक बड़ा बैटरी पर मिल जाता है जो मात्र 2.75 घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज होने में सक्षम है। इस बैटरी पैक के माध्यम से एक बार चार्ज हो गया इलेक्ट्रिक स्कूटर 236 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चल सकता है।