ओला इलेक्ट्रिक कर रहा 6 नए सेगमेंट वाले वाहनों की तैयारी
इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला इलेक्ट्रिक ने ऑटो मार्केट में अपनी एक अलग पकड़ बना रखी है जहा आने वाले वर्ष 2023 में कंपनी अपने कई नए इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी का दावा है कि वह 2027 तक EV मार्केट में अपने छह अलग-अलग उत्पाद बना लेगी। एक ब्लॉग पोस्ट में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने 2023 और 2024 में जिन योजनाओं पर काम किया जाएगा उनके बारे में जानकारी दी है।
OLA द्वारा लांच किए जा सकते है यह प्रोडक्ट्स
हाल ही में एक पोस्ट में ओला कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल यह बात भी कही कि वह आने वाले वर्ष 2023 में मास-मार्केट स्कूटर, मास-मार्केट मोटरसाइकिल और प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की एक पूरी सीरीज लॉन्च करने वाले हैं। भाविश अग्रवाल का कहना है कि आने वाली 2 सालों में कंपनी 2W EV के कई प्रोडक्ट्स जैसे एक मास मार्केट स्कूटर, एक मास मार्केट मोटरसाइकिल और कई प्रीमियम मोटरसाइकिल (स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और रोड बाइक्स) आदि लांच करेगी।
साल 2024 तक लांच होगी इलेक्ट्रिक कार
Ola electric कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि साल 2024 में वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजारों में उतारेगी। साथ ही सूत्रों से यह भी पता चला है कि वर्ष 2027 तक ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपने छह प्रोडक्ट लॉन्च कर देगी। कंपनी के मालिक द्वारा यह बात भी कही गई है कि सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी और पावरट्रेन जैसी कोर ईवी टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी बढ़त को प्राप्त करने के लिए वह कंपनी बड़ी संख्या में 2W मैन्युफैक्चरिंग करेगी।