Maruti Celerio Classic Car: मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी सबसे चर्चित कार Celerio को नए क्लासिक वैरीअंट में लॉन्च किया है। हाल ही में आयोजित हो रहे बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो मैं कंपनी ने यह आधिकारिक फैसला लिया है जिसके बाद से अब मारुति सिलेरियो पहले से भी ज्यादा आकर्षक अंदाज में लॉन्च हो चुकी है जिसकी कीमत पहले 5.35 लाख रुपए से शुरू होती थी। यह लेटेस्ट मोटर शो 2 अप्रैल तक चलेगा जिसमें कई बड़ी कंपनियां अपने नए उत्पादों को लांच करते हुए बाजारों में ग्राहकों को नए विकल्प प्रदान करेगी। कंपनी ने इसका Maruti Celerio Classic नाम रखा है जो पहले के मुकाबले कई नए अपडेट के साथ आई हैं।
Maruti Celerio Classic मे मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Maruti Celerio Classic मे ड्यूल-टोन इफेक्ट के साथ रेट्रो-क्लासिक पेंट स्कीम, क्वाड एग्जॉस्ट के साथ स्टाइलिश फ्रंट और रियर बंपर और क्रोम हबकैप हैं जो हम Hm एंबेसडर पर देखते थे।यह पिछले जनरेशन मॉडल पर आधारित है न कि लेटेस्ट जो हमें भारत में मिलता है। यह एकमात्र 1.0L K10B पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है, जो आधुनिक वाहनों पर क्रोम हब कैप को देखते हुए।
Maruti Celerio Classic की कीमत और माइलेज
थाईलैंड में लॉंच हुई 2023 Celerio Classic की कीमत THB 482k की कीमत लगभग 11.62 लाख रुपये से शुरू होती है जिसमें कंपनी ने कई एडवांस टेक्नोलॉजी और नए फीचर का इस्तेमाल किया है। यह बेहतरीन फीचर्स और दमदार पावरट्रेन विकल्प वाली कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जहां पहले के मुकाबले इस को बेहतर माइलेज केपीसीटी के साथ लांच किया गया है।
आकर्षक डिजाइन के साथ हुई लॉन्च
एडवांस टेक्नोलॉजी वाली मारुति सिलेरियो क्लासिक में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और एडवांस डिजाइन का इस्तेमाल किया है जहां पहले की तुलना में हल्के बदलाव करते हुए इसे बाजारों में लांच किया गया है। इस क्लासिक को नए रंग विकल्पों में लॉन्च करने के साथ ही अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेंट को थोड़ा डार्क रखा गया है।