Honda ADV 160: Honda कंपनी ने थाईलैंड में अपना शानदार मॉडल ADV 160 स्कूटर को मार्वल एडिशन में लॉन्च किया है। इस मॉडल में आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका को ऐड किया है, इनकी सिर्फ 3000 यूनिट ही तैयार की जाएंगी स्कूटर में रेड बेस कोट जो आयरन मैन एडिशन से लैस हैं।इसके साथ ही जगह-जगह गोल्ड कलर एलिमेंट मिलते हैं
कंपनी ने स्कूटर के फ्रंट में न्यूक्लियर कोर डिजाइन किया हैं इसमें आगे एक ट्राइएंगुलर एलिमेंट भी है,
कंपनी ने हौंडा के logo को रिप्लेस किया हैं, और स्कूटर के साइड में आयरन मैन का चेहरा भी ऐड किया गया हैं ।
अगर कैप्टन अमेरिका के एडिशन की बात करें तो यह ब्लू कलर बेस कोट में आयेगा इसमें अलग से रेड और व्हाइट एलिमेंट दिए गए हैं, इससे कैप्टन अमेरिका के आउटफिट को दर्शाने की कोशिश की गई है।स्कूटर के फ्रंट में हौंडा के logo की जगह स्टार का logo ऐड किया गया हैं,जो कैप्टन अमेरिका की शील्ड पर होता हैं।स्कूटर के साइट पोर्शन में कैप्टन अमेरिका की शील्ड दिख जाती है.
इंजन की क्वालिटी
कंपनी ने हाल ही में स्कूटर को MY2023 के लिए अपडेट किया गया था लेकीन मैकेनिक ने स्कूटर के फिलहाल कोई बदलाव नही किया है,यह अभी भी उसी 157cc सिंगल-सिलेंडर 4V इंजन के साथ आता है, जो 16bhp पावर और 14.7Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. स्कूटर के आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका एडिशन में भी किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया हैं।स्कूटर के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क मिलते हैं.
भारत में लॉन्च होगा या नहीं?
आपके मन में एक सवाल जरूर होगा की ये स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा के नही आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह भारतीय बाजारों में लॉन्च नही होगा।Honda ने भारत में ADV 150 का पेटेंट तो कराया है लेकिन इसके भी जल्द लॉन्च होने की संभावना नहीं है. अगर कभी Future में कभी ADV 150 या ADV 160 दोनो मे से कोई एक भारत में लॉन्च होगा तो यह Yamaha Aerox 155 को टक्कर देगा.
Honda ADV 160 फीचर्स, कीमत
Honda ADV 160 में 240mm डिस्क अप फ्रंट और 220mm डिस्क रियर में मिलता है। इसके अलावा इसमें CBS (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) भी देखने को मिलता है। Showa के सस्पेंशन कंपोनेंट्स को स्कूटर की राइडिंग डायनामिक्स में जोड़ना चाहिए। एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ब्लू बैकलाइटिंग है। इसकी कीमत IDR 39.25 मिलियन (लगभग 2.05 लाख रुपये) तक जाती हैं।