Renault Triber 7 Seater Car: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट की बात की जाए तो, Maruti Suzuki ने यहा एक तरफा राज कर रखा है। हर सेग्मेंट मे लगभग Maruti Suzuki की कारों की भरमार और तो और CNG मे तो इनकी दूर दूर तक कोई टक्कर नहीं है। लेकिन बीते दिनों Maruti Suzuki के दिल को दुखाने वाली बात सामने आयी है, Renault की MPV, Triber ने Maruti Suzuki की 7-सीटर कारों को बड़ी जबरदस्त टक्कर दी है, जिनमे Ertiga और XL6 शामिल हैं। लेटेस्ट उपलब्ध सेल्स के आकड़ों मे भी यह आगे ही है।
Renault Triber निकली सेल्स मे आगे –
लेटेस्ट फरवरी 2023 के उपलब्ध आकड़ों के अनुसार 7-सीटर सेग्मेंट मे Maruti Suzuki की Ertiga और XL6 की पकड़ काफी मजबूत है। लेकिन बीते महीने फ़रवरी 2023 मे XL6 की 2108 यूनिट्स की सेल हुयी तो Renault की Triber की 3056 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई है। ग्रोथ और गिरावट की बात की जाए तो, XL6 की सेल्स मे 36 फीसदी की गिरावट तो, Triber की सेल्स मे 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Renault Triber का पावरट्रेन –
Renault की इस धांसू MPV मे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 72PS की पावर के साथ 96Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस कार मे ग्राहको को मैनुअल के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसमे 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज के मामलें मे भी काफी अच्छी कार है, मैनुअल वेरिएंट 19kmpl तो ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.29kmpl का तगड़ा माइलेज देता है।
Renault Triber के फीचर्स –
एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसके अलावा पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, मैनुअल AC और रियर एयरकॉन वेंट्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। सेग्मेंट मे आने वाली कारों की तरह इसमें भी स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, डुअल हॉर्न शामिल हैं। इसकी कीमत मात्र 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है।