₹999 में Vader Electric Bike की बुकिंग हुई शुरू
Vader Electric Bike: भारतीय मूल की वाहन निर्माता कंपनी एटम ने बाजारों में अपनी सबसे दमदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जो 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक को अभी इच्छुक खरीदता मात्र ₹999 की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं जहां लिमिटेड स्टॉक के तहत बुकिंग में खरीद दाताओं को इस बाइक को पहले पाने का मौका मिलेगा। कंपनी का दावा है कि उनकी Vader इलेक्ट्रिक बाइक भारत की ऐसी पहली बाइक है जो हाई स्पीड रियल कैफे रेसर हैं।
यह इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक डिजाइन की होने के साथ-साथ एक अलग लुक देती है जो आमतौर पर प्रीमियम बाइक में होता है।
100 किलोमीटर की रेंज और टॉप स्पीड
Vader इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है जिसमें 2.4 kw की मोटर दी गई है। पावरफुल मोटर क्षमता वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं जो ARAI अप्रूव्ड इलेक्ट्रिक बाइक है। इस सेगमेंट में एटम कंपनी ने अपनी इस vader इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करते हुए भारतीय मार्केट में डिमांड बढ़ा दी है ऐसे में अन्य कंपनियों की तुलना में इस बाइक के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बेहतर होने की संभावना है।
दमदार बैटरी के साथ टॉप परफॉर्मेंस
Vader Electric Bike मैं कंपनी ने 2.4kwh के पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑफ रोड सफर करने में बेहतर बनती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का मोटर 110nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक को चार्ज करने के लिए 12AMP कब पावरफुल चारजर मिलता है जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 3 से 4 घंटे में चार्ज कर देता है।
वाडेर इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में कीमत
तेलंगाना की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी अपनी इस नए सेगमेंट वाली इलेक्ट्रिक बाइक को ₹136000 की कीमत के साथ मार्केट में पेश करेगी जो कीमत में न्यूनतम होने के साथ-साथ बेस्ट फीचर्स में आती है। अभी इस बाइक का ₹999 में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुका है जिससे यूजर सिस्को बुक करते हुए जल्द ही खरीद का लाभ उठा सकते हैं।