Bajaj Chetak Primium Scooter: भारतीय बाजार में बजाज ने अपना नया मॉडल Bajaj Chetak Premium दमदार स्कूटर को लॉन्च कर दिया है और जता दिया है कि वह इस सेग्मेंट का ‘दादा’ है। भारतीय मार्केट में बजाज की एक अलग पहचान है यह हर साल अपने उपभोक्ताओं के लिए नए नए मॉडल लांच करता रहता है बजाज कंपनी के करोड़ों ग्राहक मौजूद है। इसी कड़ी में बजाज ने टू व्हीलर राइडर्स को नया शौक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये नया प्रोग्राम न केवल प्रति माह चेतक की 10,000 से अधिक यूनिट्स की उपलब्धता का आश्वासन देता है बल्कि लागत को भी कम करता है जो चेतक को अधिक ग्राहकों तक पहुँचाने में सक्षम होगा।

Bajaj Chetak Primium Scooter के फिचर्स

Bajaj Chetak Premium में प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स को जोड़ा गया है जो क्लासिक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. वहीं हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स को अब चमकदार चारकोल ब्लैक थीम से सजाया गया है. उपभोक्ताओं को यह इलेक्ट्रीकल स्कूटर काफी पसंद आयेगा।कम्पनी ने फीचर्स के लिए काफ़ी हद तक काम किया हैं

बैटरी क्षमता

bajaj का यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 108 km तक चलेगा। इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में 50.4 V/60.4 Ah से अधिक क्षमता की बैटरी पैक दिए जाने का अनुमान है। इसक खास बात यह हैं कि स्कूटर लगभग 75 km प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलेगी। बैटरी 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी जिस कारण लोगो के समय की बचत होगी।

क्या हैं कीमत

बजाज चेतक की Delhi में 1.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। बजाज चेतक प्रीमियम 2023 कलर्स : यह वेरिएंट 3 कलर्स : Satin Black,Matte Caribbean Blue,Matte Coarse Grey में उपलब्ध है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *