भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट पर एक तरफा राज करने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Maruti Suzuki सेल्स के आकड़ों मे बीते लंबे समय से टॉप पर है।

Brezza CNG का पावरट्रेन और माइलेज –

Brezza CNG मे K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर मिलता है, जो कि 6000rpm पर 102HP की पावर और 4400rpm पर 137Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। वही Maruti Suzuki की अन्य CNG कारों की तरह यह भी तगड़ी फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली है। हालाँकि कोई आकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह 25 से 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम के बीच हो सकती है।

Brezza CNG मे मिलने वाले फीचर्स –

फीचर्स के मामले में Brezza CNG मे कोई कंजूसी नहीं बरती गई है। इसमें 9-इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, टाइप A और C USB चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए भी काफी ज्यादा और अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

Brezza CNG के वेरिएंट्स –

Maruti Suzuki ने Brezza CNG को अक्तूबर 2022 मे ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। अब यह भी कंफर्म हो गया है कि यह 4 वेरिएंट्स मे मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। LXI वेरिएंट मे कोई भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं होगा, उसके अलावा अन्य सभी मे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा। वेरिएंट्स की बात की जाए तो इसमें CNG LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT / 6AT और CNG ZXI+ 5MT/6AT देखने को मिलेंगे।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *