lowbudget Top 3 Mileage bikes: भारत में 100 सीसी सेगमेंट बाइक बहुत ही मशहूर है भारतीय बाजार में 100 सीसी सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का ही दबदबा रहा है अब Honda आगामी 15 मार्च को अपनी नई किफायती बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. आज के इस लिस्ट में हम देश की तीन सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में बता रहे है कम कीमत,बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग ऐसी किफायती मोटरसाइकिलों को खूब पसंद करते हैं. यूं तो बाजार में 100 सीसी सेग्मेंट में कई बाइक्स मौजूद हैं इस खबर के जरिए हम आपको तीन ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो केवल सस्ती ही नहीं बल्कि अच्छे माइलेज के साथ आपको बाजार में मिल जाएगी इनमें से एक बाइक ने रियल वर्ल्ड माइलेज के चलते अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया है. तो आइये जानते हैं
TV Sport 64050
टीवीएस स्पोर्ट को लेकर कंपनी एक लीटर में 95 किलोमीटर के माइलेज का दावा करती है। वहीं इसमें 12 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है, जिस वजह से बाइक की सीमा 792 किलोमीटर हो जाती है। 100 सीसी सेगमेंट में टीवीएस स्पोर्ट बेहतरीन माइलेज देती है टीवीएस स्पोर्ट की प्रमुख फीचर्स में स्पोर्टी हेडलैंप, टेल लैंप, स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, आरामदायक सीट, 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक आब्जर्वर, एल्यूमिनियम ग्रैब रेल, अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक स्टार्ट शामिल हैं।टीवीएस स्पोर्ट 100 सीसी सेगमेंट में सबसे अच्छी कम्यूटर बाइक में से एक है। यह स्पोर्टी और प्रीमियम डिजाईन सहित बहुत सारी सुविधाओं के साथ आती है। यदि आप स्टाइल, प्रदर्शन और माइलेज के सही मिश्रण वाली कम्यूटर बाइक की तलाश में हैं, तो टीवीएस स्पोर्ट एक सही विकल्प है।
Bajaj CT1lOX – 67.322 रुपये
बजाज ऑटो की सीटी IIO हमारी इस लिस्ट में पहला नाम है ये बाइक कुल तीन रंगों मैटे व्हाइट ग्रीन. इबोनी ब्लैक- रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट स्कीम के साथ सिंगल वेरिएंट में ही आती है. इसकी शुरुआती कीमत 67.322 रुपये है कंपनी ने इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के स 115.45cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस किया है. जो कि 8.6PS की पावर और 9.8INm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है.
Hero HF 100- 54,962
Hero HF 100 Launched: मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली वाली दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी सबसे सस्ती बाइक लॉन्च की है। हीरो की नई कम्यूटर बाइक का नाम Hero HF 100 है। यह बाइक दिखने में काफी आकर्षक है और इसमें शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बार ब्रांड ने एक नया एंट्री लेवल प्रोडक्ट पेश किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक HF 100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये तय की है। हाल ही में कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद कंपनी की सबसे सस्ती एंट्री लेवल मोटरसाइकिल HF Deluxe की कीमत 50,700 रुपये से शुरू होकर 61,925 रुपये तक हो गई है। नई HF 100 मोटरसाइकिल HF Deluxe के बेस वेरिएंट से लगभग 1,300 रुपये सस्ती है।