कुछ दिनों पहले भारत में Gemopai वाहन निर्माता कंपनी ने अपना नए सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder Supermax lonch लॉंच किया था जिसकी कीमत भारतीय बाजारों में 86327 रुपए से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी आधुनिक बनाता है। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो हम आपको एक ऐसा फाइनेंस ऑफर बताएंगे जिसमें आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹4316 के आसान डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकेंगे। इस डाउन पेमेंट पर आपको काफी कम ब्याज दर और ईएमआई देना होगा।
Ryder SuperMax को मात्र ₹4316 के डाउन पेमेंट पर खरीदे
Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हाल ही में एक नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसमें आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹4316 के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं जिसमें 36 महीने की बड़ी अवधि के साथ ग्राहक को प्रतिमाह ₹2927 की किस्त देनी होगी। जहां इस पूरे फाइनेंस ऑफर में आपको 9.5% की ब्याज दर के अनुसार कुल ₹109688 का भुगतान करना होगा जहां इस स्कूटर की ओरिजिनल कीमत ₹86327 से शुरू होती है। ऐसे में आप ही साधारण फाइनेंस ऑफर के तहत इस स्कूटर को आसानी से खरीद सकते हैं इसमें काफी कम डाउन पेमेंट और EMI लगेगा।
सिंगल चार्ज में देगा 100 किलोमीटर की रेंज
Gemopai ने Rydermax को 1.6kW मोटर के साथ 1.8kWh लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा है। RyderMax 100 किमी की रेंज पेश करने का दावा करता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।है यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर राइडिंग करता है और इसमें डुअल रियर शॉक्स मिलते हैं। साथ ही इसमे ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम सेटअप शामिल है।