भारतीय बाजार में Harley-Davidson X350 ने पहली बार भारतीय बाजार में लांच किया है
जिसमें वी-ट्विन (V-Twin) इंजन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. हार्ले की सवारी हर भारतीय ग्राहकों को पसंद आती हैं। नगर बाजार में इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण यह उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच नही पाती है लेकिन आज हार्ले-डेविडस ने दुनिया भर के बाइक प्रेमियों के सपने को पूरा कर दिया है. दुनिया भर में अपने दमदार परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए जानी जाने वाली हार्ले-डेविडसन ने आज अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिलहै Harley-Davidson X350 से पर्दा उठा दिया है.

कैसी है Harley-Davidson X350: लुक और डिज़ाइन

देखने में इस बाइक का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक स्पोर्टस्टर XR1200X से प्रेरित लगता है, जिसे भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है. इसके फ्रंट में थोड़ा… में थोड़ा ऑफ-सेट सिंगल-पॉड कंसोल के साथ एक सर्कुलर हेडलैंप मिलता है. इस बाइक में टियर ड्रॉप शेप का 13.5-लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि काफी हद तक XR1200 के साथ समान है. इसकी टेल डिज़ाइन भी वैसी ही दिखती है. इस बाइक में LED हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है.

HARLEY DAVIDSON X350 इंजन

नई Harley Davidson X350 में 353cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 7000rpm पर 36bhp और 31Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।माइलेज की लिहाज से देखा जाए तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर में 20 किलोमीटर तक जाएगी। वहीं दमदार बाइक की टॉप स्पीड 143km/h है।

HARLEY DAVIDSON X350 कीमत

कंपनी अभी अपनी इस बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लोकिन कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी ये सबसे किफायती बाइक होगी

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *