Hero का Pleasure Plus स्कूटर भारत में काफी प्रसिद्ध रहा है जहां कंपनी के इस स्कूटर ने शुरुआती समय से ही ग्राहकों को कैप्चर करते हुए बेहतर परिणाम दिए हैं। Hero Pleasure Plus स्कूटर 87064 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है जिसे कोई भी ग्राहक नजदीकी डीलर या कंपनी के आधिकारिक पोर्टल से खरीद सकता है लेकिन यदि आपके पास स्कूटर को खरीदने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसा फाइनेंस ऑफर बताएंगे जिसकी मदद से आप Hero Pleasure Plus को केवल ₹4353 के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकेंगे जिसने आपको काफी कम ईएमआई और ब्याज देना होगा।
Hero Pleasure Plus पर एक्टिव हुआ लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर
हीरो कंपनी में आधिकारिक तौर पर अपने स्कूटर पर यह नया फाइनेंस ऑफर एक्टिव किया है जिसमें यदि आप मात्र ₹4353 के डाउन पेमेंट के साथ स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹2952 का ईएमआई देना होगा। इस फाइनेंस ऑफर में लोन की अवधि 36 महीने तक रहेगी जिसमे संबंधित कंपनी द्वारा आप से 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लिया जाएगा। जिसमें आपको ब्याज समेत कुल 110625 रुपए का अमाउंट भरना होगा। ऐसे में इस सस्ते फाइनेंस ऑफर के चलते आप आसानी से अपने स्कूटर लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
Hero Pleasure Plus के फिचर्स
Hero Pleasure+ 110.9cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 8 bhp की पॉवर और 8.7 Nm का टार्क विकसित करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, Hero Pleasure Plus+ दोनों पहियों के जॉइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस Pleasure+ स्कूटर का वजन 104 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.8 लीटर है।
इंस्ट्रूमेंटेशन में एक पूरी तरह से एनालॉग यूनिट शामिल है। Hero Xtec ट्रिम में स्कूटर भी पेश करता है जिसमें स्मार्टफोन पेयरिंग के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।