Tata Nexon Waiting Period: Tata की कारों को पूरे भारत में पसंद किया जाता है जहां ग्राहक कम कीमत वाली इन कारों को खरीदने के लिए शुरुआती समय से इन्हें पहला विकल्प बनाते हुए बजट एकत्रित करते हैं। हाल फिलहाल में जारी बुवाई आंकड़ों के अनुसार ग्राहकों को Tata Nexon की भारी डिमांड के चलते अब इसकी डिलीवरी के लिए लगभग 10 से 12 सप्ताह का इंतजार करना होगा जहां पहले भी कंपनी की इस कार को भारत में जमकर बुकिंग मिल रही थी जिसके बाद कंपनी ने वेटिंग पीरियड बढ़ा दिया था। Tata Nexon कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में भी शामिल है जहां अब कंपनी के स्टॉक के अनुसार कार को अधिक बुकिंग मिल चुकी है।
Tata Nexon के 2 वैरीअंट का वेटिंग पीरियड बढ़ा
Tata Nexon भारतीय भाषाओं में कहीं वेरियंस के साथ बेची जाती हैं जहां कंपनी के सबसे ज्यादा डिमांड में आने वाले वेरिएंट मैनुअल और AMT के वेटिंग पीरियड में इजाफा हुआ है। Tata Nexon AMT के लिए अब ग्राहकों को 10 से 12 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा वही ताजा निर्गुण मैनुअल वैरीअंट के लिए ग्राहकों को 8 से 10 सप्ताह का इंतजार करना होगा। कुछ समय पहले भी टाटा नेक्सन का वेटिंग पीरियड बढ़ा था इसके बाद टाटा ने रिकवरी करते हुए इस कार प्रोडक्शन में बढ़ोतरी की थी।
टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल रही टाटा नेक्सन
भारत में टाटा कंपनी की पंच और निरंकार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जहां हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के अनुसार टाटा नेक्सन टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल रही। भारत में इस कार की कीमत 7.80 लाख रुपए से 14.85 लाख रुपये तक है। जहां इसके कई छोटे वैरीअंट 10 लाख रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है जिसकी वजह से इस कार को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल हुई है।