Longest Driving range electric scooters : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त ग्राहकों के मन में सबसे पहले स्कूटर की ड्राइविंग रेंज का विकल्प रहता है जहां कई लोग कम बजट के साथ लंबी ड्राइविंग रेंजर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की चाहत रखते हैं। इस खबर मे हम आपको ऐसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से भी ऊपर की ड्राइविंग रेंज देने सक्षम में जो काफी कम कीमत के साथ उपलब्ध है
iVoomi S1
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र मैं सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल iVOOMi ने नए सेगमेंट के साथ अपना iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था जिसमें 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा, स्कूटर 3 साल की बैटरी वारंटी के साथ आता है जिसकी भारतीय बाजारों में कीमत ₹69,999 से 1,21,000 तक है। 100% तक के वित्तपोषण जैसे ऑफ़र के साथ भारतीय दर्शकों को मूल्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है
Ola S1 Pro
Ola Electric मैं कुछ वर्षों पहले नए डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro लॉंच किया था जिसमें 8.5 kW मोटर लगा है जिसकी मदद से इस स्कूटर को 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। इसमें 4 kWh की बैटरी और ARAI-प्रमाणित 181 किमी/चार्ज रेंज है। इस स्कूटर की कीमत 99999 रुपये से लेकर 139999 रुपये तक है।
Vida Electric Scooter
Vida V1 हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा निर्मित एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे अक्टूबर 2022 में दो वेरिएंट (V1 प्रो और V1 प्लस) और 3 रंगों के साथ लॉन्च किया गया था। स्कूटर में 165km/चार्ज की दावा की गई रेंज है। Vida V1 Pro को की बड़ी बैटरी जबकि एक छोटी 3.44kWh बैटरी Vida V1 Plus को 142km की दावा की गई सीमा के साथ पॉवर प्रदान करती है । इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-80% से चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगते हैं। तीन साल की बैटरी लाइफ के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर की कीमत 1.28 लाख रुपये से शुरू होती है।