Mahindra Bolero Price Hiked: महिंद्रा कंपनी ने वर्ष 2023 में अपनी पुरानी कारों को अपडेट करते हुए भारत में दोबारा लॉन्च किया है जहां कंपनी अब अपने प्रोडक्शन में आ रहे खर्च को मेंटेन करने के लिए इन सबसे चर्चित कारों की कीमतों में हल्का इजाफा कर रही है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने Scorpio की कीमतों में इजाफे किया था जहां अब आधिकारिक तौर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल Bolero को कंपनी ने ₹31000 तक महंगा कर दिया है। अब निश्चित रूप से ग्राहकों को वर्ष 2023 में बड़ा झटका लगा है जहां पहले भी कई अन्य कंपनियों ने वर्ष शुरू होने से पहले अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की थी।

BS6(0) Mahindra Bolero की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी

कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल bs6(0) महिंद्रा बोलेरो को ₹31000 महंगा किया है जहां पहले इस कार की कीमत 10.48 लाख रुपए से शुरू होती थी जहां अब कीमतों में वृद्धि के बाद यह कार 10.79 लाख रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वहीं कंपनी ने b6 वैरीअंट पर किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है। वही Mahindra Bolero B4 मॉडल की कीमतों मे कंपनी ने ₹25000 की बढ़ोतरी की है जिसके बाद से इस मॉडल की नई कीमतें अब 9.78 लाख रुपये से शुरू होगी।

Bolero Neo की कीमतों में भी इजाफा

महिंद्रा कंपनी ने बोलेरो नियो के 4 मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है जहां N4 वेरिएंट की कीमतों में ₹15000 की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद से अब इस वैरीअंट की नई कीमतें 9.63 लाख रुपए से शुरू होगी। साथ ही कंपनी में बोलेरो नियो के n8 और n10 मॉडल की कीमतों में भी ₹15000 का इजाफा किया है जिसके बाद से अब इन दोनों मॉडल की कीमत 10.15 लाख रुपए और 11.36 लाख रुपए से शुरू होगी। साथ ही इस कार के सबसे अपडेटेड मॉडल N10(0) की कीमतों में भी कंपनी ने ₹15000 का इजाफा किया है जिसके बाद से अब इस कार की नई कीमतें 12.14 लाख रुपए से शुरू होगी।

क्यों बढ़ी कीमत

हालांकि कंपनी ने अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्रा अब अपनी कारों में कच्चे माल कि महंगाई के कारण खर्चों को मेंटेन करने के लिए कीमतों में इजाफा कर रहा है। भारत में महिंद्रा के इन मॉडल की बिक्री सबसे अधिक होती हैं जिसकी वजह से कंपनी इन मॉडल की कीमतों में इजाफा कर रही है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *