मशहूर ऑटोमोबाइल कम्पनी Bajaj की Pulsar बाइक्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसी के सेग्मेंट मे मौजूद अन्य बाइक्स जैसे कि TVS Apache, KTM Duke और Yamaha MT-15 को तगड़ी टक्कर देती है। Pulsar ने बाजार में विभिन्न इंजन ऑप्शन के अनुसार बाइक्स उतार रखी है, जिसमें 125, 160, 200 सहित अन्य विकल्प शामिल हैं। लेकिन अब यह सामने आ रहा है, Bajaj जल्द ही Pulsar NS 160 और NS 200 को अपडेट करने जा रही है। इससे जुड़ा सोशल मीडिया पर टीजर भी जारी किया गया है।
यह अपडेट होगा दोनों बाइक्स मे –
Pulsar की NS 160 और NS 200 मे मुख्य तौर पर इनके सस्पेंशन एवं कलर ऑप्शन मे अपडेट होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया है कि NS 160 मे 31mm के यूएसडी फोर्क्स एवं NS 200 मे 33mm के यूएसडी फोर्क्स मिलेंगे। ग्लोबल मार्केट में यह बाइक्स पहले से ही मौजूद है।
कैसी होगी डिजाइन और फीचर्स –
Pulsar की यह दोनों NS 160 और NS 200 बाइक्स स्पोर्टी कम्प्यूटर सेग्मेंट से संबधित है। यह सामने नहीं आया है कि डिजाइन मे क्या बदलाव होगा लेकिन उम्मीद है कि छोटा बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। फीचर्स के मामले में Pulsar की बाइक्स सेग्मेंट की अन्य बाइक्स की तुलना में काफी पीछे है। उम्मीद है कि Bajaj आने वाली अपडेटेड बाइक्स मे फीचर्स की कमी को पूरी कर देगा।
Pulsar की दोनों बाइक्स की मौजूदा कीमत –
भारतीय बाजार मे मौजूदा माॅडल की कीमत की बात की जाए तो, Pulsar NS 160 की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,25,114 रुपये है, वही Pulsar NS 200 की एक्स शोरूम कीमत 1,40,666 रुपये है। आने वाले अपडेटेड माॅडल की कीमतों में इजाफा जायज है।