Keeway SR250: भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक को 172 डिजाइन सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है जहां कई ग्राहक इसके अधिक कीमत की वजह से इस बाइक को खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते हैं जिसकी वजह से वह अन्य विकल्प की तरफ बढ़ जाते हैं। लेकिन आज हम आपको रॉयल इनफील्ड बाइक का ऐसा अल्टरनेटिव बाइक की जानकारी देने वाले जो आकर्षक डिजाइन के साथ रॉयल इनफील्ड बाइक से काफी कम कीमत में उपलब्ध है। Keeway कंपनी ने अपनी इस बाइक को Keeway SR250 नाम दिया है जो ₹149000 की कीमत के साथ शोरूम पर उपलब्ध है।
Keeway SR250 का डिजाइन और वेरिएंट
Keeway SR250 केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। कीवे SR250 223cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है। बाइक का डिजाइन कंपनी ने आधुनिक बनाया है जो ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर मानी जाती है। हालांकि इसकी चौड़ाई और मोटाई रॉयल इनफील्ड बाइक से थोड़ी कम है लेकिन यह स्टाइलिश बाइक सेगमेंट में कम कीमत के साथ एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इस SR250 बाइक का वजन 120 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.2 लीटर है।
फिचर्स मे टॉप क्लास
फीचर की बात करें तो Keeway SR250 मे एलईडी लाइटिंग और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। साथ ही इसमें सेफ्टी नेट में डुअल-चैनल ABS शामिल है। इसके अलावा, इस मोटरसाइकिल में हैजार्ड लाइट फंक्शन भी है। SR250 एक 223cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह मोटर 7,500rpm पर 16bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,500rpm पर 16Nm का पीक टॉर्क देने मैं सक्षम है।