Honda दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी वर्ष 2023 में अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए अपने स्कूटर पर नए-नए ऑफर एक्टिवेट कर रही है जिसमें ग्राहक काव्य कम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों के साथ सबसे पॉपुलर स्कूटर खरीदत सकते हैं। हाल ही मैं एक ऑफर Honda Activa 6G पर एक्टिवेट हुआ है जिसमें आप मात्र ₹4560 के डाउन पेमेंट के साथ स्कूटर को खरीद सकते हैं जिसमें ग्राहक को न्यूनतम किस्त और ब्याज दर देना होगा।
₹4560 के डाउन पेमेंट पर होगा कम ईएमआई
हौंडा कंपनी में पहले भी ऐसे कई ऑफर अपने स्कूटर पर एक्टिवेट किए हैं लेकिन होंडा एक्टिवा 6G पर एक्टिव हुआ यह ऑफर बाकी सब से अलग है क्योंकि इसमें आपको 36 माह की बड़ी अवधि के साथ मात्र ₹4560 के डाउन पेमेंट पर बेहतरीन फीचर्स वाला स्कूटर मिल जाएगा इसकी अधिकारिक कीमत ₹91203 से शुरू होती है। जहां 9.5% की ब्याज दर के अनुसार आपको कुल ₹115908 का कीमत चुकाना होगा।
होंडा एक्टिवा 6G कलर वेरिएंट और डिजाइन
Honda Activa 6G वर्तमान में भारत में छह कलर- नीला, लाल, पीला, काला, सफेद और ग्रे में बेचा जाता है। बिक्री पर एक विशेष वेरिएंट संस्करण भी है, लेकिन वह एक सीमित मॉडल है। अपने इस स्कूटर को कंपनी ने आधुनिक और नए डिजाइन से बनाया है जो एक बेहतर बॉडी होने के साथ ही राइडर को कंफर्ट देता है। ईद आकर्षक डिजाइन के साथ आप होंडा एक्टिवा 6G को खरीद सकते हैं जो अन्य बजट स्कूटर की तुलना में कुछ एडवांस फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है।
Honda Activa 6G माइलेज और परफॉर्मेंस
एक्टिवा 6G को अच्छा माइलेज देने के लिए जाना जाता है। अगर अच्छी तरह से चलाया जाए तो स्कूटर आसानी से लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। वही इसमे 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ, Activa 6G को पेट्रोल पंप पर जाने से पहले लगभग 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 109cc का BS6 इंजन मिलता है जो 7.6bhp की पॉवर और 8.8Nm टार्क जनरेट करता है।