Maruti Brezza And Fronx Features Compared: Maruti Suzuki की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे पहले से मौजूद SUV कार Brezza कुछ ऐसे दमदार फीचर्स मिलते हैं, जो कि Maruti Suzuki की ही आने वाली SUV Fronx मे नहीं मिलेंगे। Fronx को जनवरी 2023 मे ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो के दौरान पेश भी किया गया था। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फीचर्स की जानकारी देने वाले हैं।

1. सनरूफ और एमबिएंट लाइटिंग

Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पहले से मौजूद SUV, Brezza का अपडेटेड वर्जन पेश किया था। जिसमें सनरूफ खास तौर पर दिखाए गए हैं, जो कि आने वाली Fronx मे भी नहीं है। आज कल कार लेने से पहले सनरूफ का खास ख्याल रखा जाता है। Maruti Suzuki ने Fronx मे एमबिएंट लाइटिंग को फुटवेल लाइटिंग से बदल दिया है।

2. हाईट एडजेस्टेबल सीटबेल्ट्स

कार में सीट बेल्ट सबसे खास सेफ्टी फीचर होता है, लेकिन सिर्फ तभी जब यह सही साइज वाला हो। Maruti Suzuki Brezza मे हाईट एडजेस्टेबल सीटबेल्ट्स मिलते हैं, लेकिन आने वाली Fronx SUV मे हाईट एडजेस्टेबल सीटबेल्ट्स नहीं मिलते हैं। लेकिन Fronx मे एडजेस्टेबल सीट्स जरूर मिलती है।

3. फॉगलैम्प और रियर आर्म रेस्ट

Maruti Suzuki ने Brezza मे फॉगलैम्प दिए, लेकिन आने वाली Fronx SUV मे से यह गायब हो चुके हैं। वही रियर वाली सीट्स के लिए मिलने वाला आर्म रेस्ट भी प्रीमियम फीचर्स मे शामिल हैं। Brezza मे यह देखने को मिलता है, लेकिन Fronx से यह फीचर अब विदाई ले चुका है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *