Hero कंपनी को भारतीय बाजारों में सबसे चर्चित और सस्ती बाइक बनाने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने पिछले कुछ समय में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी वाली बाइक काफी कम कीमत में उपलब्ध करवाई हैं। हाल ही मे Hero ने Splendor Xtec को लॉन्च किया है जिसे बाजारों मे Hero की एक ओर Hero Glamour Xtec टक्कर देगी। Hero Glamour Xtec 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Glamour Xtec का डिजाइन और कीमत
यह एक कम्यूटर स्टाइल बाइक है भारत में 1,06,322 रुपये की कीमत मे उपलब्ध है। Hero Glamour Xtec 2 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है, टॉप वेरिएंट की कीमत रुपये 1,11,377 रुपए से शुरू होती हैं। इस बाइक का वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।
Hero Glamour Xtec के फिचर्स
इस बाइक में एक हीरो ने कहीं एडवांस और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइडर ब्लूटूथ, SMS और कॉल अलर्ट का उपयोग करने में सक्षम होगा। इसमें एक बिल्ट-इन USB फोन चार्जर भी है जो बाइक को और डिजिटल बनाता है। कंपनी का यह भी दावा है कि हेडलाइट तेज है। नई ग्लैमर XTec में एक बैंक एंगल सेंसर भी है जो गिरने की स्थिति में इंजन को बंद कर देता है। कॉस्मेटिक अपग्रेड में सिल्वर एक्सेंट, 3डी ब्रांडिंग और सिल्वर रिम टेप के साथ एक नया मैट ब्लैक पेंट शामिल है।
Hero Glamour Xtec का पॉवरट्रेन
परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero Glamour का 5-स्पीड 124.7cc BS6 इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक एक आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है जिसे हीरे के फ्रेम के चारों ओर बनाया गया है। जिसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग पावर 18 इंच के पहियों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक से आती है जबकि 240 मिमी डिस्क ब्रेक एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है।