Top 4 Upcoming Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बीते वर्षो में SUV कारों को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है। वही हेचबैक और सेडान कारों का भी अलग ही क्रेज है। अगर आप भी आने वाले समय में हेचबैक कार खरीदने की सोच रहे है तो, यह खबर आपके लिए ही है। आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली टॉप 4 हेचबैक कारों की जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।
1. Tata Altroz CNG
Tata ने Altroz के CNG वेरिएंट को ऑटो एक्सपो शो के दौरान पेश भी किया था। अब उम्मीद है कि जल्द ही इसे बाजार मे उतारा जाएगा। कीमत की बात की जाए तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.55 लाख रुपये से शुरू होगी। वही बूट स्पेस भी 345 लीटर का मिलने वाला है।
2. Tata Tiago Next Gen
बहुत ही जल्द Tata बाजार मे पहले से मौजूद Tata Tiago का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल उतारने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें काफी तगड़े अपडेट देखने को मिलेंगे जिसमें BS 6 फेज 2 नॉर्म्स का पालन करने वाला पावरट्रेन, ADAS सेफ्टी फीचर, एवं डिजाइन और लुक के मामले में भी कई कॉस्मेटिक फीचर शामिल हैं।
3. Maruti Suzuki Swift Next Gen
मीडिया में जारी हुयी रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Suzuki त्योहारों के सीजन से पहले Swift का नेक्स्ट जनरेशन माॅडल लॉन्च करने वाली है। नेक्स्ट जनरेशन माॅडल मे एक्सटीरियर डिजाइन के साथ साथ इंटीरियर फीचर्स मे काफी बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे।
4. MG Comet
MG बीते लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक हेचबैक कार की ऑन रोड टेस्टिंग कर रही है। लेकिन अब कम्पनी ने इस कार की आधिकारिक घोषणा भी जारी कर दी है। बहुत ही जल्द यह बाजार में एंट्री करने वाली है। 10 से 15 लाख रुपये की रेंज मे आने वाली यह कार सिंगल चार्ज मे लगभग 200 किलोमीटर की लंबी रेंज देगी।