टाटा की यह दो बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉंच
Tata motors ने हमेशा से ही दूसरी कंपनियों के तुलना में खुद के कारों में बेहतरीन सैफटी फीचर, attractive design और कम प्राइज़ में कारों को मार्केट में लॉन्च किया है। भारत में जैसे ही इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज़ बड़ा Tata group में भी मैदान में उतरने की सोच ली है और आने वाले 10 सालों तक इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए Tata passenger electric mobility Limited कई ग्रुप बनाया है। यह ग्रुप कुछ शहरो को चुनकर वहां इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन अगले 10 साल तक करेगा जिससे भारत में Tesla को कड़ी टक्कर Tata Group द्वारा दी जा सके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार कुछ कर जो पेट्रोल और डिजल पर चलती है उनका इलेक्ट्रिक वर्जन भी Tata Motors लॉन्च करेगा।
यह ग्रुप जिस भी प्रोडक्शन प्लेस को सिलेक्ट करेगा वहां Tata nexon EV, Tata tiago EV और Tata Altroz EV , Tata punch EV आने वाली जो पेट्रोल और डिजल की कारें हैं उन्हें बदलकर उनका प्रोडक्शन electric vehicle में किया जाएगा माना यह जा रहा है ।
पेट्रोल कार का इलेक्ट्रिक वर्जन
Tata motors जब अपने कार को पेट्रोल से इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में डेवलॉप करेगा तो उसके इंजन में कई पार्ट्स हटा दिये जाएंगे जिससे इलेक्ट्रॉनिक कारों में बैटरी बड़ी रखी जा सके जिससे पेसेंजर को माईलेज ज्यादा देखने को मिलेगा जिससे Tata altroz EV और Tata punch EV वजन में हल्की साबित होगी लेकिन सैफटी में Tata Motors ने उतना ही ध्यान रखा है जितना अपनी अन्य कारों में रखा जाता है चार्जिंग कैपेसिटी प्राइज़ को लेकर कोई official announcement Tata Motors द्वारा नहीं की गई है लेकिन इतना कहा जा सकता है की इसकी प्राइज़ इसके फीचर के कारण थोड़ी ज्यादा हो सकती है
Tata Motors की इन कारों की रेंज
वैसे तो इसकी आधिकारिक जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन सूत्रों से पता चला है की Tata Motors की यह कारें अपने सिंगल चार्ज पर 300KM की रेंज दे सकेंगी और इनके design और लुक पर Tata Motors अधिक इंवेस्ट कर रहा है।
Tata की इन कारों की कीमत
Tata Motors ने इन कारों की कीमत की भी official announcement नहीं की है लेकिन Tata punch EV के पेट्रोल वैरीएंट की कीमत X-showroom में 6 लाख से 9 लाख के बीच है और वही Tata Altroz EV के पेट्रोल और डिजल वैरीएंट की कीमत X-showroom में 6 से 10 लाख रुपये के बीच है। Tata motors ने इतना जरूर बताया है की इन कारों की कीमत इनके पेट्रोल और डिजल वैरीएंट से ज्यादा रहेगी।