बढ़ती महंगाई के कारण आजकल लोगों को अपनी मनपसंद कार खरीदने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जहां बहुत सारी कारों की कीमतें अधिक होने की वजह से लोग नगद राशि देकर इन कारों को नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन हाल ही में ऐसे ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए Tata ने अपनी सबसे चर्चित कार Tiago पर नया लोन ऑफर निकाला है जिसमें आप मात्र ₹140000 के डाउन पेमेंट के साथ इस कार को खरीद सकते हैं। इस बड़े ऑफर में आपको काफी कम ब्याज दर देनी होगी जहां पहले की तुलना में कंपनी ने अपने ब्याज को भी घटाया है।
Tata Tiago पर कम डाउन पेमेंट और ब्याज दर
ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में नए सेगमेंट वाली Tata Tiago खरीदना चाहते हैं तो आपको फाइनेंस ऑफर के बारे में जानना जरूरी है जिसमें यदि आप कार को खरीदते वक्त 140539 रुपए का डाउन पेमेंट देते हैं तो कंपनी द्वारा 9% से ब्याज दर को शुरू किया जाएगा। आप अपनी पसंद के अनुसार लोन की अवधि सुन सकते हैं जिसमें आपको 1 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक लोन भुगतान अवधि चयन करने का अवसर मिलता है।
कम ईएमआई और ब्याज
टाटा की इस कार की कीमत ₹639049 से शुरू होती है जहां यदि आप इस डाउन पेमेंट पर कार को खरीद लेते हैं तो संबंधित संस्था द्वारा आप पर 498510 का लोन किया जाएगा जिसमें 9% की ब्याज दर के अनुसार आपको प्रतिमाह ₹ 10,348 की ईएमआई देनी होगी। यह लोन ऑफर हम 5 साल की अवधि के लिए बता रहे हैं क्या आप इस अवधि को बढ़ाकर 7 वर्ष भी कर सकते हैं।