Skoda Fabia 2023 launch Update: स्कोडा पिछले कुछ महीनों से अपने नए प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है जहां अपने इन प्रोजेक्ट के बीच कंपनी साल 2023 के शुरुआत में अपनी हैचबैक कार लॉन्च करने जा रही हैं जो फीचर्स से लैस हैं। इस कार को कंपनी स्टाइलिश लुक और पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। हाल ही में मिली अपडेट के अनुसार कंपनी इस कार से जल्द ही साल 2023 के शुरुआत में पर्दा उठा सकती हैं। Skoda Fabia 2023 जिसे कंपनी कहीं समय पहले मार्केट में इंट्रोड्यूस करवा चुकी थी लेकिन अब इस कार के लॉन्चिंग का समय आ चुका है।
पावरफुल इंजन के साथ आती है यह कार
Skoda Fabia 2023 1198 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में लांच होगी जो इसे आधुनिकीकरण के चलते मार्केट में नया बनाता है। यह कार पेट्रोल इंजन पर आधारित होगी। पावरफुल इंजन के साथ में 4 सिलेंडर भी ऐड किए हैं। ऐसे में पावरफुल इंजन के साथ यह हैचबैक कार स्कोडा को मार्केट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकती हैं।
आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक
स्कोडा की इस कार का बॉडी टाइप हैचबैक है जिसमें कंपनी ने इसकी डिजाइन स्पेशल शाइनिंग मटेरियल से की है। हालांकि इंटरनेट पर पहले इसका लाल कलर का वैरीअंट सामने आया था जो आकर्षक लुक के साथ सामने की ओर से एक नए कटआउट में दिख रहा है। ऐसे में स्कोडा की कार पर से पर्दा उठाने के बाद इसका डिजाइन साफ तौर पर स्पष्ट हो पाएगा। कंपनी ने इसका इंटीरियर भी अपनी पुरानी कारों की तुलना में डिजिटल फीचर्स से लैस बनाया है।
Skoda Fabia 2023 की कीमत
स्कोडा की यह कार ₹700000 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च होगी जिसकी बुकिंग और डिलीवरी के लिए जल्द ही कंपनी साल 2023 के शुरुआत में अपडेट दे सकती हैं। ऐसे में यह कार लो बजट रेंज के बीच 2023 के मार्केट में अपना दबदबा बना सकती हैं। यह कीमत अभी स्कोडा की इस कार के 5 सीटर वैरीअंट की है।