Kia India ने 27 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर आने वाली एक नयी इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी पोस्ट की है। यह Kia की EV9 हो सकती है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 मे पेश किया जाएगा। EV9 कांसेप्ट ऑटो शो लॉस एंजेल्स मे पेश किया गया था। निर्माताओं ने इस कार का प्रोडक्शन भी शरू कर दिया है, जिसकी इन्टरनेट पर तस्वीरें वायरल हो चुकी है।
Kia EV9 Features
Kia की EV9, तीन लाइन वाली SUV कार होने वाली है। EV9 से पहले Kia की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार EV6 भारतीय बाजारों में तेजी से बिक रही है।
आने वाली EV9 मे कई सारे नए और ग़ज़ब के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमे कार के हूड पर सोलर पैनल, पॉप अप स्टीयरिंग, पैनोरेमिक सनरूफ और 27 इंच की बड़ी टच डिस्प्ले शामिल है। बताया जा रहा है कि इसके इंटीरियर मे उपयोग किए जाने वाला मटेरियल सस्टेनेबल है। लीक हुए फोटो से यह पता चल रहा है कि, इसमें पिलर-लेस डिजाइन देखने को मिलेगी।
eGMP प्लेटफार्म पर प्रोडक्शन
आने वाली EV9 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन e-GMP प्लेटफॉर्म द्वारा किया जाएगा। जो कि वर्तमान में Hyundai और Kia की कारों के प्रोडक्शन के लिए उपयोग किया जा रहा है। यह एक एसी डिजाइन है, जिसमें कार के व्हीलस को चारों कोनों पर बैट्री पैक को चारो पहियों से बने ढांचे पर जोड़ा जाता है। यह डिजाइन गाड़ी में उपलब्ध खाली स्पेस को अच्छे तरीके से मैनेज करती है।
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन अगले साल के पहले क्वार्टर में शुरू किया जा सकता है। Kia की आने वाली कार EV9 बाजार में पहले से मौजूद Rivian R1S, Tesla Model X और Mercedes-Benz EQS से टक्कर करेगी।