टोयोटा ऑटो एक्सपो 2023 में लेगा कंफर्म एंट्री
Toyota New Plan: जनवरी 2023 मे आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो शो में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भी भाग लेने वाली है। जापानी कार निर्माता कंपनी इस शो में उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ एक नया लाइन अप लॉन्च कर सकती है। टोयोटा का स्टाल इस बार तीन भागों में विभाजित होगा, पहला टेक्नोलॉजी, दूसरा इमोशनल और तीसरा एनवायरनमेंट।
सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का टेक्नोलॉजी जोन एक नई वैरायटी की सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार, प्लग-इन हाइब्रिड वाहन, फ्यूल-सेल हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, फ्लेक्स फ्यूल हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन और हाइड्रोजन आधारित।
युवाओं को आकर्षित करेगा
वहीं इमोशनल जोन, SUV कारों का एक एसा लाइन अप पेश करेगा, जो यंग ग्राहको को आकर्षित करेगा। एनवायरनमेंट जोन कपंनी का पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करेगा। साथ ही सस्टेनेबल समाज के निर्माण के लिए पेट्रोल डीजल की इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन पावर वाले वाहनों पर भी ध्यान देगा।
कम्पनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद का कहना है कि ” हम अब एसे माॅडल पर काम कर रहे है, जो कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना ग्राहको की जरूरत पूरा कर सके। 20 लाख से अधिक ग्राहको के परिवार के साथ हम टेक्नोलॉजी मे विकास के साथ सुरक्षित वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं।”