जनवरी महीने में लॉन्च होगी लग्जरी कार Mercedes AMG E53
Mercedes AMG E53: भारत में लग्जरी कार के दौर ने लगातार बिक्री के मामले में बढ़त हासिल की है जहां कंपनियां अब इसी मांगों को देखते हुए भारत में अपने टॉप वैरियंट वाले मॉडल पेश कर रही हैं। इसी को देखते हुए जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी बेहतरीन डिजिटल फीचर्स से लैस अपनी नई कार Mercedes AMG E53 को जनवरी में लॉन्च करने जा रही हैं जो बीएमडब्ल्यू और अन्य लग्जरी कारों के मुकाबले आधुनिकीकरण के चलते बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। ऐसे में यह कार्य भारतीय बाजारों में लॉन्च होते हुए ग्राहकों की डिमांड को कम कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह कार 4 सीटर केबिन के साथ आएगी जिसे कंपनी ने बेहद शानदार लुक दिया है।
आकर्षक लुक और बैटर सिटिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसका इंटीरियर बेहद शानदार बनाया है जिसमें अन्य लग्जरी कारों के मुकाबले डिजिटल लाइटिंग और कंफर्टेबल को ध्यान रखा है। आधुनिकीकरण के चलते विशेष सेंसर से लैस मर्सिडीज का यह कार स्पेशल डिस्प्ले के साथ मार्केट में कदम रख सकता है। साथ ही इसमे एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एयरस्कार्फ जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल हुआ है ।
Mercedes AMG E53 Features
कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है । कार में आकर्षक लुक के साथ बेहतरीन पावर जनरेट करने की क्षमता है जिसके लिए कंपनी ने इसमें 3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 440 बीएचपी की पावर जनरेट करता है साथ ही इस इंजन को कंपनी नो स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है जो इसे आधुनिक बनाता है। पावर के मुकाबले में यह कार अन्य लग्जरी कारों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन करेगी जहां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह का जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड लेने में केवल 4.6 सेकंड का समय लगाती है। साथ ही इस कार की कीमत की बात करें तो यह 1.6 करोड़ से शुरू हो सकती हैं।