Top 5 primium SUV: साल 2022 मैं एक से बढ़कर एक कारें लांच हुई जहां कंपनियों ने नए सेगमेंट में प्रवेश करते हुए ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स वाली कारें उपलब्ध करवाएं। जहा इन प्रीमियम एसयूवी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगों को खूब लुभाया । चलिए जानते हैं साल 2022 में लॉन्च हुई इन सबसे बेहतरीन 5 प्रीमियम एक्सयूवी के बारे में।
01) Land rover Range rover
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी मानी कार लैंड रोवर रेंज रोवर, हमारी प्रीमियम एसयूवी कारों की लिस्ट में फल नंबर पर आती है। इस नई रेंज रोवर के नए एडिशन में काफी लक्जरी सुविधाए देखने को मिलती है। इसकी डिजाइनींग देखने में काफी साधारण है पर लुक में काफी आकर्षक लगती है। इस नई रेंज रोवर में काफी बड़ा स्पेस भी दिया हुआ है। इस कर के अंदर v8 इंजन को माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी से अधिकृत किया गया है। इसमें रात्रि के समय ड्राइव के लिए हिडेन LED लाइट्स भी दी गई है।
02) Lexes NX
लेक्सस द्वारा बनाई गई लेक्सस एनएक्स इस कंपनी की एकमात्र लग्जरी एसयूवी कार है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई यह कार अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा दबदबा बनाए हुए हैं। नई जनरेशन की एक्सेस एन एक्स दिखने में काफी बड़ी है और इसका डिजाइन भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस कार में हाइब्रिड पावर ट्रेन दिया गया है जिससे इसकी माइलेज भी काफी ज्यादा है। हिसार में काफी लग्जरी सुविधाएं दी गई है। हाल ही में लांच हुई इसके नया वर्जन को पहले से काफी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है।
03) Mercedes Banze GJB
इस साल mercedes-benz ने अपनी लग्जरी कारों में एक नई कार जीएलबी को भी शामिल किया है। जो कार लग्जरीयस फीचर्स के साथ कंपैक्ट 7 सीटर लग्जरी कार है। मस्कुलर लुक के साथ लोन फ्री मर्सिडीज बेंज की जीएलबी कार में कांटेक्ट फुटप्रिंट भी दिया गया है। मर्सिडीज की जीएलबी कार पेट्रोल और डीजल दोनों के साथ बाजारों में उपलब्ध कराई गई है। इसके इंटीरियर लुक की बात करें तो यह कार पूरी तरह से लग्जरी कार है।
04) Jeep
Jeep की 7 सीटर मेरिडियन एसयूवी कार नेम अपने लाइनस का काफी ज्यादा विस्तार किया है। जीप किस स्वीकार में उसकी बातें करो जैसे सिस्टम दिया गया है। भारत में यह कार 4*2 और 4*4 वर्जन में डीजल के वेरिएंट में देखने को मिलती है। जीप की 7 सीटर कार ने ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों गियर बॉक्स ऑक्शन देखने को मिलते हैं।
05) Maruti grand vitara/toyato
ऑल विल वॉइस सिस्टम मारुति की यह दोनों कारे बाजारों में उपलब्ध है। मारुति की दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है और साथ ही इसमें एसयूवी हेड अप डिस्पले भी उपलब्ध कराया गया है। अपनी क्लास में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होने वाली कारे है। मारुति की टोयाटो और मारुति सुजुकी दोनो दोनो हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च की गई है।