Car Mileage Tips: बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चलते आजकल लोग बढ़िया माइलेज वाली कार खरीदना पसंद करते हैं लेकिन सही तरीके से मैनेज नहीं करने पर वह कारें भी कुछ समय बाद खराब माइलेज देने लग जाती है। ऐसे में कुछ का टिप्स के माध्यम से आप दो दिनों में अपने कार के माइलेज को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में भविष्य मैं बहुत सारे लोग का रोको ना बदलते हुए अपने कार का माइलेज बेहतर बनाकर उन्हें दोबारा यातायात के लिए कार्य में ले सकते हैं।
कार के उपयोग में आने वाले पार्ट को दे ऑयल
कार के उपयोग में आने वाले ऐसे पार्ट्स को रोजाना तौर पर आयल और मैनेजिंग वाले अन्य प्रोडक्ट दे। जहां इंजन और मोटर कई बार कम आयल मिलने की वजह से पेट्रोल और डीजल की ज्यादा खपत कर दी है ऐसे मैं जब भी आप रेगुलर समय पर अपने मोटर और इंजन को आयल दे देते हैं तो माइलेज का केवल 2 दिन में असर पड़ जाएगा।
गाड़ी को चलाएं धीरे गति में
सामान्यतः गाड़ी का पेट्रोल और डीजल ज्यादा गति पर कार को चलाने पर भी खपत होता है जिसमें यदि आप अनावश्यक तौर पर गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाना बंद कर देंगे तो आपकी गाड़ी का माइलेज अधिक बढ़ जाएगा। कार एक्सपर्ट का मानना है कि ज्यादा गति में कार को चलाने से पेट्रोल या डीजल की खबर अधिक होती है ।
कार की नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाएं
कारों का माइलेज बढ़ाने के लिए सामान्य तौर पर उनका नियमित समय से सर्विसिंग कराना अनिवार्य है जहां कार के विभिन्न आंतरिक पार्ट सही समय पर सर्विसिंग ना कराने पर अधिक पेट्रोल या डीजल की खपत करते हैं। कई बार कार में विभिन्न तरह की खराबी जाती है जो कार को बंद ना करते हुए उसे आंतरिक तौर पर पेट्रोल और डीजल की अधिक खपत करने में मजबूर कर देती हैं ऐसे में नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाने से वाहन का माइलेज बढ़ता है।