कई लोगों का शौक होता है कि स्टाम्प इकठ्ठा करे, तो कईयों का शौक होता है कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा पुराना कोई सामान हो। आज हम आपको एक ऐसा वाक़या बताने जा रहे हैं, जिसमें पुरानी बाइक का शौक रखने वाले ने अब तक की सबसे महंगी बाइक नीलामी मे कुछ हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया।

5.91 करोड़ रुपये मे खरीदी 115 साल पुरानी बाइक –

विंटेजेंट वेबसाइट, जो कि पुरानी बाइक की नीलामी से संबंधित है, इसके अनुसार इसी साल 28 जनवरी को अमेरिका के लॉस वेगास मे मैकम नीलामी ने इस बाइक नीलामी की जानकारी दी है। यह एक Harley Davidson की 1908 मॉडल है, जिसे 935,000 डॉलर यानी कि करीब 5.91 करोड़ रुपये मे नीलाम किया है।

माॅडल का नाम है स्ट्रेप टैंक –

1908 मॉडल वाली इस Harley Davidson का नाम स्ट्रेप टैंक है। मैकम नीलामी द्वारा इस बाइक की फोटो पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जंहा इसे 9 हजार लाइक और 1 हजार कमेन्ट भी मिले हैं। इस मॉडल मे तेल एवं ईंधन टैंक को निकेल-प्लेटेड स्टील स्ट्रैप के फ्रेम से जोड़ा गया है।

मैकम नीलामी के मैनेजर हुए हैरान –

मैकम नीलामी के मोटरसाइकिल डिविजन मैनेजर ग्रेग अरनोल्ड ने बताया है कि इस बाइक के मार्केटिंग और प्रचार पर अच्छा और तगड़ा खर्चा किया गया था। साथ ही उन्हें यह भी विश्वास था कि Harley Davidson की बाइक होने की वजह से नीलामी में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

स्ट्रेप टैंक का इतिहास –

मॉर्निंग एक्सप्रेस के मुताबिक कम्पनी ने वर्ष 1908 मे कुल 450 यूनिट का निर्माण किया था। जिसमें से केवल अब 12 माॅडल ही बचे हैं।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.