भारतीय बाजारों में Audi कंपनी ने पिछले दिनों अपनी नई सेगमेंट वाली कार Q3 Sportback का टीजर जारी किया था जिसके बाद कंपनी ने आज इसे आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया। इस कार की कीमत 51.43 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार को पहले की तुलना में अपडेट करते हुए पेश किया गया है जिसका डिजाइन अधिक आकर्षक और प्रीमियम इंटीरियर है। ऐसे में यदि आप भी हाल फिलहाल में कोई नई कार खरीदना चाहते हैं Q3 Sportback एक बेहतर विकल्प बन सकती हैं। ऐसे में ग्राहक फॉर्च्यूनर से थोड़ा अधिक बजट में इस कार को खरीदकर बड़े ब्रांड की पहचान कर सकते हैं।
Q3 Sportback को कर सकेंगे बुक
Audi की Q3 Sportback को आधिकारिक तौर पर लांच करने के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भारतीय बाजार में शुरू कर दी है जहां इच्छुक ग्राहक मात्र 2 लाख रुपए की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं। इस कार की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलर के पास एक्टिव हो चुकी है। यह बुकिंग राशि ऑडी कार के लिए काफी कम मानी जा रही है जहां पहले भी कंपनी ने अपनी अन्य कारों को अधिक बुकिंग रेट के साथ लिस्टेड किया है।
Audi Q3 Sportback का डिजाइन
Audi Q3 Sportback Q3 मॉडल पर आधारित है लेकिन इसे आकर्षक और स्पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले की तुलना मैं ऊपर से तिरछी डिजाइन दी गई है जो पहले ऑडी की गाड़ियों में नहीं हुआ करती थी। Audi Q3 Sportback में एक नया ग्रिल डिज़ाइन और नए फ्रंट और रियर बम्पर भी है।
बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा डिजिटल केबिन
Audi भारतीय बाजारों में आकर्षक और डिजिटल केबिन वाली कारों को बनाने के लिए जानी जाती है जहां अपनी Audi Q3 Sportback को भी कंपनी ने एक आकर्षक इंटीरियर केबिन के साथ बनाया है। जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ डिजिटल डिस्पले मिलता है । साथ ही इसमें प्रीमियम Premium Audio Sustem, GPS और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ होगी लांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी कंपनी Audi Q3 Sportback को दो पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती हैं जिसमें बेस मॉडल 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 150 hp की पावर और 249NM का टार्क देता है। हायर-स्पेक मॉडल में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 230 hp की पॉवर और 350nm का टार्क डिलीवर करता है। दोनों इंजनों को 7- स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़े होंगे जिसे ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।