बढ़ते दौर के चलते आजकल दोपहिया बाइक को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, इस सेगमेंट में सबसे चर्चित बाइक की बात करें तो रॉयल इनफील्ड स्टाइलिश और पावरफुल बाइक बनाने के लिए जाना जाता है जिससे प्रतिस्पर्धा करने के लिए कई कार कंपनियां अब नए स्टाइल सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है। हाल ही में प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने स्टाइलिश सेगमेंट के साथ रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने वाली बाइक W175 को लॉन्च कर दिया है। साथ ही यह रॉयल इनफील्ड की अन्य बाइक की तुलना में कम कीमत के साथ मौजूद हैं।
Kawasaki W175 की कीमत और फिचर्स
Kawasaki W175 भारतीय बाजारों में 1,82,786 रुपए की कीमत में उपलब्ध है जिसे 2 वेरिएंट और 2 रंगों में लॉन्च किया गया है। टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,085 रुपए से शुरू होती हैं। Kawasaki W175 मैं कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी के साथ 177cc का पावरफुल इंजन है जो BS6 को फॉलो करता है। जो 12.8 bhp की पॉवर और 13.2 Nm का टार्क जनरेट करता है।
रॉयल इनफील्ड से बेहतर आकर्षक डिजाइन
कावासाकी इंडिया ने अपना सबसे किफायती मॉडल W175 बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है जो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रोनिन के डिजाइन के सामान लगता है। इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, कावासाकी W175 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस W175 बाइक का वजन 135 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।
दमदार इंजन के साथ पावर जनरेट
W175 केवल आकर्षक डिजाइन ही नहीं बल्कि पावरफुल इंजन सेगमेंट के साथ आता है जो नई जनरेशन के साथ निर्मित हैं इसमें BS6-अनुपालन 177cc एयर-कूल्ड इंजन शामिल है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसका मोट 7,500rpm पर 12.8bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,000rpm पर 13.2Nm का पीक टॉर्क देने के जनरेट करता है।