टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजारों में कुछ महीनों पहले अपना सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Nexon Ev लांच किया था जो बेहतरीन फीचर्स और टॉप ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। बाजारों में Nexon EV की कम बजट को देखते हुए अपने इलेक्ट्रिक कार लेने के सपने को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी हाल फिलहाल में कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर में हम टाटा की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार Nexon Ev के बारे में जानकारी साझा करेंगे। ऐसा माना जाता है कि इसे मध्यम वर्ग का व्यक्ति भी खरीद सकता है जिसकी सैलरी ₹10000 से शुरू होती है। इसे ग्राहक फाइनेंस करा सकते हैं इसकी किस्त काफी कम होगी।
Nexon Ev के फिचर्स
Tata की Nexon Ev मे में 7 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, Auto Ac , ऑटो हेडलाइट्स और सिंगल-पैन सनरूफ के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे अन्य फिचर्स भी मिल जाते है।
दमदार बैटरी से मिलेगा 312 किलोमीटर का रेंज
Nexon Ev मे 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जिसे सिंगल चार्ज करने पर यह कार 312 किलोमीटर का बड़ा रेंज देने में सक्षम है साथ ही यह बैटरी पैक 3.3Kw फास्ट चार्जर से मात्र 8.5 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसमें एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है जो 129PS का पावर और 245Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है ।
Nexon Ev का कीमत और वेरिएंट
बाजार में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में Nexon EV काफी सस्ती हैं जो भारतीय बाजारों में 14.49 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की कीमत में उपलब्ध है। इसे तीन ट्रिम्स में पेश किया गया है। XM, XZ+ और XZ+ Lux। जेट एडिशन में टॉप-स्पेक XZ+ Lux ट्रिम मिलता है।