कार सेलिंग मे तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Hyundai
Latest Auto News: Hyundai कंपनी ने साल 2022 के अंत में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है जिसके तहत अब कंपनी दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है। हुंडई कंपनी को यह उपलब्धि कार सेलिंग के मामले में मिली जहां कंपनी ने साल 2022 में 6600000 से भी अधिक कारों को मार्केट में बेचा।
नई उपलब्धि हासिल करते हुए Hyundai अब कार निर्माण के सेगमेंट में और अधिक उन्नति पकड़ पाएगी। हुंडई जहां पिछले कई सालों में अपने कार निर्माण और सेलिंग की नीति में बदलाव करते हुए बेहतरीन परिणाम ला रही हैं। कंपनी ने अपने कारों की सेलिंग को 2021 से लगातार बढ़ाया है।
टोयोटा और फॉक्सवैगन से पीछे
सबसे ज्यादा कार सेलिंग के मामले में टोयोटा पहले नंबर पर है जिसने कूल 1.05 करोड़ से भी अधिक कारो को सेल किया है वही दूसरे नंबर पर फॉक्सवैगन कंपनी है जिसने 89 लाख कारों को मार्केट में सेल किया। हुंडई कंपनी टोयोटा और फॉक्सवैगन से पीछे है जहां hyundai को टोयोटा की प्रतिस्पर्धा में आमने-सामने माना जाता है लेकिन कार सेलिंग के मामले में हुंडई कंपनी टोयोटा से काफी पीछे हैं।
कार निर्माण और सेलिंग की नीति हुई बेहतर
हुंडई कंपनी ने यह मुकाम 55 सालों की कड़ी मेहनत के बाद हासिल किया जहां कंपनी ने लगातार पिछले 4 सालों से अपने कार सेलिंग और निर्माण की नीति में बदलाव करते हुए मार्केट में एक से बढ़कर एक कारों को उपलब्ध करवाया। हुंडई 2018 और 19 के बाद से माध्यम बजट रेंज और आम जनों के लिए बजट फ्रेंडली कार निर्मित करने में लगी हुई है जहां कंपनी ने नए सेगमेंट में अपनी कारों को उतारते हुए अपने सेलिंग को बढ़ाया है।