Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2024 के अंत तक सड़कों पर चलती हुयी दिखाई दे सकती है। आने वाली इस ई-बाइक को ‘Electrik01’ का नाम दिया गया है और यह अभी डिवेलपमेंट फेस मे है। इसके अलावा कम्पनी एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है।

Royal Enfield ने की पार्टनरशिप

इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने के लिए रॉयल इनफील्ड ने स्पेन की इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप Stark Future SL के साथ पार्टनरशिप भी की है। इस कम्पनी के साथ मिलकर रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहीं हैं। कोडनेम ‘L’ से जाना जाने वाला यह प्लेटफॉर्म स्पेन आधारित इलेक्ट्रिक स्टार्ट अप Stark Future SL के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।

आने वाली RE इलेक्ट्रिक का पावरट्रेन –

आने वाली इस रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाली इस पहली इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में 96V का इलेक्ट्रिक सिस्टम हाई परफॉर्मेंस देगा। लॉन्च से पहले कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी।

आने वाली RE इलेक्ट्रिक की डिजाइन –

कंपनी का आने वाला इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म विपिन डिजाइन स्टाइल को सपोर्ट करेगा, जिसमें L1A, L1B और L1C केटेगरी शामिल है। लीक हुयी फोटो के अनुसार आने वाली इस इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में क्लासिक की तरह एलिमेंट होने वाले हैं। साथ ही हाई क्वालिटी टेक्टाइल फिनिशिंग मिलेगी। साथ ही इसके चेसिस की डिजाइन सबसे यूनिक होने वाली है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.