इलेक्ट्रिक वाहनों पर सस्ती हो लोन की दरें – नितिन गडकरी
Auto News: 2023 का साल शुरू होने वाला है जहां कारों से लेकर बैंकों द्वारा रहा कार लोन महंगा होने वाला है, वही देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कार लोन पर लग रही ब्याज दर को कम करने के लिए बैंकों को सलाह दे रहे है। भारत में कई कार कंपनियां 1 जनवरी 2023 से अपने कारों के दाम में वृद्धि करने वाली हैं जहां साल 2023 कार खरीद दाताओं के लिए मांग के अनुकूल बजट भी बढ़ाएगा। लेकिन नितिन गडकरी मैं इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार देखना चाहते हैं जिसके चलते वह आए दिन चार्जिंग स्टेशन और अन्य इलेक्ट्रिक परिवहन के लिए योजना चलाते रहते हैं ऐसे में गडकरी ने हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे से एक सभा में बैंकों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पर लिए जा रहे ब्याज दर को कम करने की सलाह दी है ।
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्या है 2023 की प्लानिंग
नितिन गडकरी का मानना है कि देश में डीजल और पेट्रोल से चल रहे वाहनों की संख्या को लगातार कम करते हुए स्वच्छ ऊर्जा वाले वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए जहां वह आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों से परिवहन को बढ़ाने के लिए कई प्रयास करते हैं। ऐसे में साल 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्राहकों को विभिन्न सुविधा प्रदान करने हेतु कुछ अन्य योजनाएं बना सकती हैं जिनसे इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड और मूल्य का मिलान हो सके।