भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री के लिए जाने जानी वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी मारुति सुजुकी की Alto 800 बीते कई सालों से मिडल क्लास ग्राहको की पसन्दीदा कार बनी हुई है। अगर आप भी Alto 800 खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो यह समाचार आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। आज हम आपको 3 सेकंड हैंड Alto 800 की जानकारी देने वाले हैं।
Maruti Alto 800 का पावरट्रेन –
Alto 800 मे 3 सिलेंडर वाला 796CC का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 47.33bhp की पावर के साथ 69Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। 6 कलर ऑप्शन मे उपलब्ध यह Alto 800 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित भी है।
1. Maruti Alto 800 LXi 2013
भारतीय बाजार मे इस 5-सीटर हेचबैक की एक्स शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये है। जो कि ऑन रोड लगभग 4.80 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन सेकंड हैंड 2013 मॉडल की कीमत मात्र 2 लाख रुपए है, यदि आप चाहें तो ईएमआई द्वारा फाइनेंस भी करवा सकते हैं। नोएडा आधारित यह पेट्रोल कार अब तक कुल 49 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
2. Maruti Alto 800 VXi 2020
मात्र 3 साल पुरानी यह Alto 800 अब तक सिर्फ 15 हजार किलोमीटर चली हुयी है। दिल्ली स्थित इस कार की कीमत 3.85 लाख रुपये है। वही अगर बात की जाए तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत की तो, अभी इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.43 लाख रुपये है।
3. Maruti Alto 800 LXi 2017
2017 मॉडल Alto 800 अब तक सिर्फ 20,572 किलोमीटर चली हुयी है। नयी दिल्ली आधारित इस कार की कीमत 2.89 लाख रुपये है, आप चाहें तो फाइनेंश के माध्यम से 4,799 रुपये की ईएमआई भी करवा सकते हैं।