परिवहन के लिए दो पहिया वाहन होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर बोझ को बढ़ा दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल अपने शुरुआती दौर होने की वजह से उनकी कीमत हर किसी के बजट में फिट नहीं होती है। ऐसी परिस्थिति में एकमात्र विकल्प बचता है कि आप एक अच्छी माइलेज वाली टू व्हीलर खरीदे। अगर आप भी आने वाले समय में अच्छे माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको 110 के माइलेज वाली बाइक की जानकारी देने वाले हैं । देश के कई राज्यों में पेट्रोल ₹96 प्रति लीटर के दाम में मिल रहा है जहां यदि इसके माइलेज की बात करें तो यह 110 किलोमीटर का है।

माइलेज का रिकॉर्ड किया अपने नाम

TVS Sport ने 110.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया है, जो कि अब एक नया माइलेज रिकार्ड बन चुका है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ने इसे प्रमाणित भी किया है। माना जा रहा है कि इस बाइक मे मिलने वाली ET-Fi तकनीकी माइलेज को काफी हदतक बढ़ा देती है।

110CC का मिलता है इंजन

TVS Sport के पावरट्रेन की बात की जाए तो, इसमें 110CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 8.29PS की पावर के साथ अधिकतर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक मे ET-Fi तकनीकी मिलती है, जो कि इसके माइलेज को 15 फीसदी तक बढ़ा सकती है।

कीमत है महज 53,875 रुपये और मिलते है कई सारे फीचर्स

TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 53,875 रुपये है। फीचर्स की बात की जाए तो, इस बाइक मे फ्रंट और रियर दोनों सस्पेंशन मिलते हैं, जो कि सफर को काफी आरामदायक बनाते हैं। वही बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक मिलते है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.