बाजारों में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चलते आजकल लोगों को फोर व्हीलर कार चलाने में दिक्कत आती है क्योंकि इन्हें महंगे भाव में खरीदने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में कार चलाने का खर्च अधिक हो जाता है ऐसे में कहीं कंपनियां अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने लगी है जो काफी कम समय में चार्ज होकर 300 किलोमीटर से भी अधिक रेंज देने में सक्षम होती हैं। आज हम आपको ऐसे तीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे जो महिंद्रा की सबसे चर्चित फोर व्हीलर कार स्कॉर्पियो से कम कीमत में आती हैं और बेहतर रेंज के साथ फीचर्स भी देती हैं।

Tata Tiago Ev

Tiago EV में 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक देखने को मिलता हैं, जो क्रमशः 250 km और 315 km की रेंज प्रदान करता हैं। इसमें लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp की पावर और 114Nm का हाई टॉर्क जनरेट करती हैं। इसका छोटा 19.2kWh बैटरीपैक 110Nm और 61bhp का आउटपुट देता देने में सक्षम हैं। कंपनी इस बात का दावा कर रही नई Tiago EV मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़को पर सरपट दौड़ सकती हैं।

Tata Nexon Ev

टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Nexon EV 14.99 लाख से 17.55 लाख रुपए की आधिकारिक कीमत के साथ बाजारों में उपलब्ध है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 312 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। जिससे आप केवल 60 मिनट में कार को 0-80% तक चार्ज कर सकते हैं। Tata Nexon EV टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फिचर्स से लैस है।

Mahindra eVerito

एक और बढ़िया विकल्प Mahindra eVerito है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.13 लाख से 9.45 लाख रुपए की कीमत के साथ मिल जाएगी। इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की ड्राइविंग रेंज है और यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा जैसी फिचर्स से लैस है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.