Mahindra की टॉप तीन 7 सीटर कार
Top Three 7 Seater Cars: आजकल लोग बढ़ती डिमांड के चलते कारों में आकर्षक लुक और फीचर को देखते हैं साथ ही में वह सीटिंग कैपेसिटी के लिए भी कार को पसन्द करते है। ऐसे में Mahindra Brand आज के दोर में बेहतर फिचर देने के साथ-साथ अपने कारों में बेहतर स्पेस देती हैं।जिसके चलते लोग उन्हें आसानी से पसंद कर सकें । आपको आज ऐसी तीन कारों के बारे में बताएंगे जो मार्केट में प्रसिद्ध होने के साथ-साथ 7 सीटर कैपेसिटी और आकर्षक लुक के साथ आती हैं। यह कारें Mahindra ब्रांड की है जिनकी कारें मार्केट में काफी प्रसिद्ध होती हैं।
Mahindra Bolero
Mahindra Bolero बेहतरीन सीटिंग कैपेसिटी और पावर के मामले में पूरे देश में प्रसिद्ध हैं जो कई अलग-अलग सीटिंग वैरीअंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं इसके 7 सीटर वेरिएंट की जिसकी कीमत Rs.9.53 – 10.48 Lakh तक है। इसमें 1498 cc का पावरफुल इंजन है जो 74.96 Bhp की पावर जनरेट करता है साथ ही इस कार्य को बेहतरीन टूरिज्म और ज्यादा सवारी ले जाने की क्षमता के लिए जाना जाता है।
Mahindra XUV 700
Mahindra ब्रांड पावर और आकर्षक लुक वाली कार बनाने के लिए जाना जाता है जिसने अपनी Mahindra XUV 700 को मार्केट मे 13.45 लाख से 24.95 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया था। आकर्षक लुक होने के साथ-साथ यह कार 7 लीटर कैपेसिटी में आती हैं जो बाहरी तौर पर क्लासिक लुक में नजर आती है । इसमे 2198CC जो 197.13bhp की पॉवर जनरेट करता है ।
Mahindra Scorpio-N
Mahindra की स्कॉर्पियो कार ने काफी कम समय में मार्केट को अधिक कैप्चर कर लिया है जो बेहतरीन सेफ्टी और सीटिंग कैपेसिटी के लिए जानी जाती है । Mahindra Scorpio-N की कीमत 11.99 लाख से 23.90 लाख तक है जिसमें 2184CC का पावर फुल इंजन है। यह कार भी 7 सीटर कैपेसिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है।