ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी नई कार Maruti Fronx को भारतीय बाजारों में लांच किया था जहां अब ग्राहकों द्वारा इस कार पर धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Fronx को ऑटो एक्सपो में लॉन्च के बाद कुछ ही दिनों में 5500 यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली है। ऐसे में मारुति कंपनी को अपनी इस कार से वर्ष 2023 में भारतीय बाजारों में अच्छी सेलिंग और बुकिंग मिलने की उम्मीद बनी हुई है।
दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ हुई लॉन्च
Maruti Fronx को ग्राहक दो इंजन विकल्पों में से चुन खरीद सकते है जिसमें पहला विकल्प 1.0 लीटर के-सीरीज़ टर्बो बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन जो पुरा स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लेस और 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट इंजन मिलेगा। Maruti Fronx में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है।
Maruti Fronx के फिचर्स
Maruti Fronx मे आधुनिक तकनीक और नए सेगमेंट के साथ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 9.0-इंच एचडी स्मार्ट प्ले प्रो + CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी शामिल है। ग्राहक स्मार्टफोन, स्मार्टवाच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का लाभ मारुति के ऐप द्वारा ले सकते हैं।