पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के रूझान को इलेक्ट्रिक वीइकल की ओर धकेल दिया है। सरकार का भी यही मानना है कि इलेक्ट्रिक ही फ्यूचर है। अगर आप भी एक 50 किलोमीटर तक आने-जाने के लिए पेट्रोल बाइक या स्कूटर का प्रयोग करने पर पेट्रोल की कीमत से परेशान हो गए हैं और इलेक्ट्रिक वीइकल पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसकी ना केवल कीमत कम है, बल्कि इसकी बैट्री को आप किराये पर भी ले सकेंगे।
कीमत और बैट्री किराये का ऑफर कुछ ऐसा है –
हम बात कर रहे है Bounce Infinity e-1 की, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और जबरदस्त फीचर्स आपको हैरान कर सकते है। मात्र 499 रुपये की टोकन कीमत पर आप इसको बुक भी कर सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 59,999 रुपये है। लेकिन अगर यह आपके बजट में फिट नहीं होता है, तो आप महज 35 रुपये की शुल्क में बैट्री को किराये पर ले सकते है। वही 3 महीने तक के लिए सिर्फ 1450 रुपये लगेंगे। इस ऑफर के साथ खरीदने पर आपको इसकी कीमत 36,099 रुपये पड़ेगी।
कैसा है पावरट्रेन?
Bounce Infinity e 1 मे 1.5kW की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 8.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 65kmph की टॉप स्पीड वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे लगभग 85 किलोमीटर की रेंज देगा। बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों मे डिस्क ब्रेक मिलता है।
Bounce Infinity e 1 के फीचर्स –
Bounce Infinity e 1 मे पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही दो राइडिंग मोड – पावर और इको मिलता है। इसके अलावा EBS, लोकेशन ट्रैकिंग और लो बैट्री इंडिक्टेटर जैसे फीचर्स मिलता है।