Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजारों में अपनी नई कार i40 लॉंच करने का फैसला लिया है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ टेलर के मुकाबले दमदार माइलेज देगी। Hyundai i20 को शुरुआती दौर में ही भारतीय बाजारों में जमकर सफलताएं मिली हैं जहां कंपनी की इस कार ने कम बजट रेंज के अंदर ग्राहकों को खूब लुभाया है ऐसे में अपने ग्राहकों को दोबारा वर्ष 2023 मैं तोहफा देने के लिए हुंडई कंपनी i40 को लॉन्च करेगी जो संभावित रूप से फरवरी या मार्च 2023 में भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि हुंडई की यह कार क्रेटा का मार्केट डाउन कर सकती हैं।
पहले के मुकाबले कीमत में होगी बढ़ोतरी
Hyundai i40 की आधिकारिक कीमत की कंपनी ने घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी से 16 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती हैं जो पहले के मुकाबले अधिक होगी। साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कुछ अधिक वेरिएंट भी बाजारों में लॉन्च हो सकते हैं।
डिजाइन और फिचर्स
आजकल ग्राहकों को अधिक आकर्षक डिजाइन वाली कारें पसंद होती हैं जिसके चलते Hyundai अपनी i40 में स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि कुछ जानकारियों के अनुसार इसका डिजाइन अधिक आकर्षक होगा जहां पहले कार को छोटे अवतार के साथ लांच किया गया था अब कंपनी i40 को बड़े डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।
दमदार इंजन के साथ होगा यह पावर
Hyundai i40 1.6-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकता है जो 126bhp का आउटपुट पावर और 260 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो कार को अधिक पावर देगा। यह कार एक मैकफ़र्सन स्ट्रट फ्रंट सस्पेंशन और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन से भी लैस है।