आटोमोटिव बाजार में मारुति कंपनी को काफी बेहतरीन माना जाता है जो अपने नए फीचर्स और आधुनिक डिजाइन सेगमेंट वाली कारों को पेश करने के लिए जानी जाती है, जहाज कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई डिजाइन के साथ नए सेगमेंट में अपनी पहली कार Maruti Jimny लॉंच काफी पसंद किया जा रहा है। मारुति ने इस कार को 5 door के साथ लांच किया है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।
24 दिन में वेटिंग पीरियड 1 साल से अधिक
Maruti Jimny को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में लांच किया था जिसे लॉन्च के बाद लगातार धमाकेदार बुकिंग मिल रही है जहां कंपनी को बुकिंग ओपन करने के बाद मात्र 3 सप्ताह के अंदर 15000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त हो गई है। ऐसे में कंपनी प्रति माह 1000 यूनिट्स का निर्माण करने का प्लान तैयार किया है जिसके अनुसार अब कुछ ग्राहकों को 1 साल की भारी वेटिंग से गुजरना होगा।
दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ मौजूद
Maruti Jimny को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है।इसमें 1462CC का पावरफुल इंजन है जो 101 bhp का पावर और 137 nm का टार्क जनरेट करता है। हालांकि कंपनी ने इसके आधिकारिक माइलेज की पुष्टि नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार 18 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करेगी।
₹11000 में हो रहा बुकिंग सबसे खास
Jimny को मिल रही सबसे ज्यादा बुकिंग का मुख्य कारण इसका बुकिंग प्राइस है जहां कंपनी ने मात्र ₹11000 के साथ अपनी इस कार की बुकिंग ओपन की हुई है। sms2 ग्राहक ₹11000 टोकन राशि के साथ मारुति जिम्नी को बुक कर रहे हैं जिससे वेटिंग पीरियड लगभग 1 साल से भी अधिक पर पहुंच चुका है।