Upcoming bikes February: नए साल के साथ ही भारत में ऑटो मार्केट में काफी ज्यादा कॉन्पिटिशन बढ़ गया है इसी के चलते कई कंपनियां अपनी नई नई बाइक को लॉन्च कर रही हैं। बीते माह जनवरी में दो बड़ी रॉयल इनफील्ड सुपर मिटिओर और 650 और हीरो जूम जैसे टू व्हीलर बाइक लॉन्च हो चुकी है। इसी के चलते फरवरी 2023 में कई सारे नए मॉडल लांच होने वाले हैं।आज हम फरवरी2023 में लांच होने वाली टॉप 3 अपकमिंग बाईक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
01) मैटर ड्राईव 1.0
फ़रवरी 2023 में नई ई वाहन स्टार्टअप कंपनी Matter EV द्वारा अपना पहला ई बाइक उत्पाद लॉन्च किया जाने वाला हैं। कंपनी द्वारा पिछले वर्ष के नवंबर माह में Matter Drive 1.0 बाइक के मॉडल खुलासा किया गया। बाजार में आने वाली नई मैटर ड्राईव 1.0 मैं लिक्विड कूल्ड मोटर और बैटरी का उपयोग किया गया है। कंपनी ने अपनी बाइक में सहारा आदमी फीचर्स दिए हैं जिससे यह बाइक वर्तमान में लॉन्च हो चुकी सारी इलेक्ट्रिक बाईक से ज्यादा फीचर्स और आधुनिक सुविधा वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। बाकी इलेक्ट्रिक बाइक को अलग कंपनी ने अपनी अपनी मैटर ड्राईव 1.0 में गियर भी दिया गया है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 130 km तक की रेंज प्रदान करती हैं। कंपनी ने इसको मस्कुलर लुक दिया है जिसके बदौलत यह 150 cc की पैट्रोल बाइक को चुनौती दे सकती हैं।
02) यामाहा एमटी-15 V2 (बीएस-6 फेज-2)
आने वाले अप्रैल महीने से पूरे भारत में बीएस-6 उत्सर्जन नियम का दूसरा चरण (Phase-2) लागू हो जाएगा। इसी के चलते यामाहा कंपनी द्वारा अपनी पॉपुलर नेकेड बाइक Yamaha MT-15 ( एमटी-15) का नया वे वर्जन लॉन्च करने वाली है। नई नेकेड बाइक एमटी-15 में दिया जाने वाला इंजन अप्रैल में लोग होने वाले नए उत्सर्जन नियमों के अनुरूप कार्य करेगा। यह बाइक इसी महीने के अंत तक लांच हो सकती हैं।
03) रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर
2023 की शुरूवात के साथ ही बाजारों में नई रिवर इलैक्ट्रिक कंपनी भारतीय ई वाहन सैगमेंट में कदम रख दिए हैं। यह कंपनी बीते 2 सालों से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर टैस्टिंग कर रही है। और अब यह इसी महीने में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिवर इलैक्ट्रिक कंपनी का यह स्कूटर एक मल्टी यूटिलिटी ई स्कूटर हैं, जो 100 से लेकर 180 km तक की रेंज ऑफर करता हैं। भारतीय बाजारों में आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार से आसानी से चल सकता है।