बाइक आजकल के रोजमर्रा जिंदगी में परिवहन का बहुत ही महत्वपूर्ण है। लेकिन पेट्रोल डीजल की लंबे समय से गगनचुम्बी कीमतों ने आम लोगों के बजट को हिला कर रख दिया है। इलेक्ट्रिक वीइकल अभी शुरुआती दौर में जिस कारण अभी कीमते भी बहुत ज्यादा है और साथ ही कुछ गिने चुने ही विकल्प उपलब्ध है। लेकिन पेट्रोल बाइक की बात की जाए तो, हर कीमत सेग्मेंट मे लगभग सभी कंपनियों की बाइक देखने को मिल जाएगी। आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक की जानकारी देने वाले हैं, जो बहुत ही कम बजट में गजब का माइलेज देगी।

1. Hero HF Deluxe

56 हजार से लेकर 63 हजार की एक्स शोरूम कीमत वाली यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है। HF Deluxe मे 97.2CC का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 5.9kW की पावर के साथ 8.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।

2. Bajaj Platina 100

53 हजार की एक्स शोरूम कीमत वाली बजाज की यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Platina 100 मे 4 स्ट्रोक वाला 102CC का DTS-i सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 5.8kW की पावर के साथ 8.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 90kmph की टॉप स्पीड वाली इस बाइक मे 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

3. Bajaj CT110X

66 हजार की एक्स शोरूम कीमत वाली Bajaj की यह बाइक 70 से 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। CT110X मे 4 स्ट्रोक वाला 115.45CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 8.6PS की पावर के साथ 9.81Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इसकी सेग्मेंट वाली अन्य बाइक को तरह इसमें भी ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

4. TVS Sport

60 हजार से 66 हजार की एक्स शोरूम कीमत वाली TVS की यह बाइक 70 से 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। TVS Sport मे 109CC का इंजन मिलता है, जो कि 8.18bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने मे सक्षम है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *