जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 शो मे विभिन्न ऑटोमोबाइल कम्पनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के अलावा CNG और इलेक्ट्रिक कारें पेश की है। आज हम आपको आने वाले एक-दो महीने में लॉन्च होने वाली कारों की जानकारी देने वाले हैं, कृपया पूरा पढ़ें।
1. Citroen eC3
भारतीय बाजार मे Citroen अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने पहले मौजूद C3 पर आधारित इस इलेक्ट्रिक हेचबैक को ऑटो एक्सपो शो के दौरान पेश भी किया है। साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कम्पनी की C5 aircross और C3 के बाद यह तीसरी कार होने वाली है। Citroen की eC3 मे 29.2kWh की बैट्री पैक मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज मे 320 किलोमीटर की रेंज देगी।
2. Hyundai Verna
दो सालों से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद Hyundai भारतीय बाजार मे Verna की अगली जेनरेशन फरवरी 2023 मे पेश करने वाली है। कोरियन कार निर्माता सड़कों पर इसकी टेस्टिंग कर रही है और टेस्टिंग के दौरान कई लोगों ने इसे अपने कैमरे मे कैद भी किया है। Hyundai की यह कॉम्पैक्ट सेडान बाजार में Honda City, Maruti Ciaz और Skoda Slavia जैसी कारों को एक नयी डिजाइन और फीचर्स के साथ आने वाली है।
3. Tata Punch CNG
ऑटो एक्सपो 2023 शो मे पेश की गई Punch CNG कॉम्पैक्ट SUV को Tata फरवरी में लॉन्च करने वाली है। आने वाली इस कार मे दो CNG टंकी देने वाली है, जो कि मिलने वाले बूट स्पेस को बढ़ायेगा। Punch CNG मे तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर Revotron इंजन मिलेगा, जो कि 75.94bhp की पावर के साथ 97Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
4. Lexus RX
Lexus ने RX SUV की नयी जनरेशन को ऑटो एक्सपो शो के दौरान पेश भी किया था। इसे दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 350h Luxury Hybrid और 500h F-Sport शामिल है। कम्पनी ने इस कार के दोनों वेरिएंट के लिए बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 350h Luxury Hybrid मे 2.5 लीटर इंजन मिलता है, जो कि 247hp की पावर जनरेट कर सकेगा। वही 500h F-Sport Performance मे 2.4 लीटर ट्रर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो कि 366hp की पावर के साथ 460Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा।