बीते वर्ष लॉन्च हुयी Scorpio Classic की कीमतों में काफी इजाफ़ा हुआ है। दबंगई और राजनीतिक लोगों के द्वारा Scorpio Classic को काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। इन लोगों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादा मह्त्व नहीं रखती है, लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम आपको आज इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है।
क्या होगी नई कीमत और कितना अन्तर आया –
Scorpio Classic के बेस S वेरिएंट की पुरानी एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी, लेकिन बढ़कर अब यह 12.85 लाख रुपये हो गयी है। वही टॉप वेरिएंट यानी कि S11 की पुरानी एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये थी, लेकिन बढ़कर अब यह 16.14 लाख रुपये हो गयी है।
कैसा है Scorpio Classic का पावरट्रेन –
Mahindra एंड Mahindra की Scorpio Classic मे 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि 132PS की पावर के साथ 300Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Scorpio Classic के फीचर्स –
Scorpio Classic मे 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है। कंफर्टे से जुड़े सारे फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे, जिनमे हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट और आर्म रेस्ट भी शामिल है।
क्या अलग है Scorpio-N और Scorpio Classic मे –
Scorpio Classic और Scorpio-N मे सबसे बड़ा अन्तर डिजाइन के मामले में देखने को मिलता है। वही Scorpio-N मे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 200bhp की पावर के साथ 370Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही कुछ छोटे छोटे बदलाव होते हैं।