Toyota कंपनी मैं ऑटो एक्सपो 2023 में नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी कार Innova Hycross लॉंच की थी जिसे लॉन्चिंग के बाद लगातार भारी मात्रा में ग्राहकों द्वारा बुक किया जा रहा है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी इस कार की एक बार फिर डिलीवरी शुरू कर दी हैं जहां इसके वेटिंग पीरियड में भी हाल ही में इजाफा हुआ था। Innova Hycross के वेटिंग पीरियड मैं अब छह महीनों की अधिक वृद्धि हो चुकी हैं जहां अब इस कार को खरीदने के लिए नए ग्राहकों को 12 महीनों का इंतजार करना पड़ेगा।
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ हुई लॉन्च
Toyota ने नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ Innova Hycross को ऑटो एक्सपो में ZX, ZX(O) और VX वैरीअंट के साथ लांच किया था। जिसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये तक है। हाइब्रिड सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ इस कार को 7 सीटर और 8 सीटर किस सीटिंग कैपेसिटी के साथ लॉन्च किया गया है जिसके अब पुराने ग्राहकों के लिए डिलीवरी शुरू की गई है।
हाइब्रिड पावर के साथ Innova Hycross का इंजन
Toyota Innova Hycross को 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में मे लॉंच किया गया है। इसका पेट्रोल वैरीअंट बिना हाइब्रिड पावर के साथ आता है जिसका इंजन 169bhp की पावर पैदा करने मे सक्षम है। साथ ही इसका हाइब्रिड सेल्फ चार्जिंग 2 लीटर और 4 गैसोलीन सिलेंडर से जोड़ा गया है जो 181bhp का पावर जनरेट करता है।